Thursday, March 14, 2013

मामूली यह बात नहीं जो तुझपे आकर अटके हैं
नैन मेरे बंजारे हैं जो चेहरों- चेहरों भटके हैं

बारिश की पहली बूंदों में गर्मी और ख़ुशबू भी है
यूं लगता है जैसे गीले बाल किसीने झटके हैं

हर इन्सां के अन्दर नेकी और बदी मिल जायेगी
तो फिर सबको क्यों लगता है हम औरों से हटके हैं

उसकी राहें तकते हम यूं पल-पल मरते जाते थे
रक्खे-रक्खे रिस्ते  जाते ज्यों पानी के मटके हैं

शायद मौत ही आखिर में कुछ राहत लेके आएगी
वरना जीते-जी तो मेरी जान को सौ-सौ खटके हैं


1 comment:

  1. बहुत ही सुन्दर ||

    मेरी पसंदीदा -
    हर इन्सां के अन्दर नेकी और बदी मिल जायेगी
    तो फिर सबको क्यों लगता है हम औरों से हटके हैं|

    ReplyDelete