Monday, July 1, 2013

है दौर जवानी का ऐसा, दिन- रात से ख़ुशबू आती है
हो जाए इसमें इश्क भी तो , हर बात से ख़ुशबू आती है

मैं उससे मिला हूँ जिस दिन से, एहबाब ये कहते हैं मेरी
इस बात से ख़ुशबू आती है, उस बात से ख़ुशबू आती है

देखा कंक्रीट को भीगते जो, बादल ने कहा मायूसी से
मिट्टी  के मकां पे गिरती हुई, बरसात से ख़ुशबू आती है

वो फूल जो दफन किताबों में, वो ख़त जो सहेली लाती थी
नाकाम मुहब्बत की इक-इक, सौगात से ख़ुशबू आती है!!

6 comments:

  1. Sakhi: Kya khena: देखा कंक्रीट को भीगते जो, बादल ने कहा मायूसी से
    मिट्टी के मकां पे गिरती हुई, बरसात से ख़ुशबू आती है

    ReplyDelete
  2. क्या कहने, बहुत खूबसूरत गजल
    बहुत सुंदर


    उत्तराखंड त्रासदी : TVस्टेशन ब्लाग पर जरूर पढ़िए " जल समाधि दो ऐसे मुख्यमंत्री को"
    http://tvstationlive.blogspot.in/2013/07/blog-post_1.html?showComment=1372748900818#c4686152787921745134

    ReplyDelete
  3. बेहद खूबसूरत गज़ल .. आपकी इस उत्कृष्ट रचना कि चर्चा कल ७ जुलाई, रविवार को ब्लोग प्रसारण पर भी .. कृपया पधारें ..

    ReplyDelete
  4. सुंदर गजल, साझा करने के लिए आभार

    यहाँ भी पधारे
    http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_5.html

    ReplyDelete
  5. विशाल जी
    बहुत ही खूबसूरत ग़ज़ल लिखी है
    देखा कंक्रीट को भीगते जो, बादल ने कहा मायूसी से
    मिट्टी के मकां पे गिरती हुई, बरसात से ख़ुशबू आती है... वाह!

    आपकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति को कल रविवार, दिनांक 28/07/13 को ब्लॉग प्रसारण http://blogprasaran.blogspot.in पर प्रसारित किया जाएगा ... साभार सूचनार्थ

    ReplyDelete