सीने में इक आग लगाए रखते हैं
मुझको मेरे ख़्वाब जगाये रखते हैं
जीने की ये कोशिश हमको मार न डाले
हम दिल के अरमान दबाये रखते हैं
मुफलिस को आराम नहीं है उसको अक्सर
आटा, चावल, दाल भगाए रखते हैं
हाँ! हम उनसे ख़्वाबों में ही मिलते हैं पर
उन से यूँ पहचान बनाए रखते हैं
उसका लौट के आना नामुमकिन है लेकिन
हम फिर भी घर-बार सजाये रखते हैं
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeleteलिंक आपका है यहीं, मगर आपको खोजना पड़ेगा!
इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
I am not so much into poetry but I liked it, specially the way you end the poem.
ReplyDelete