सुनके ये टूटे हैं भरम सारे
उसके एहसान थे करम सारे
इससे पहले कि मौत आ जाए
आप कर लीजिये सितम सारे
फिर मुहब्बत न मोहलतें मोहलतें देगी
दूर कर लीजिये वहम सारे
वक़्त चुन लेगा ज़ालिम-ओ-मज़लूम
हादिसे कीजिये रक़म सारे
उसके एहसान थे करम सारे
इससे पहले कि मौत आ जाए
आप कर लीजिये सितम सारे
फिर मुहब्बत न मोहलतें मोहलतें देगी
दूर कर लीजिये वहम सारे
वक़्त चुन लेगा ज़ालिम-ओ-मज़लूम
हादिसे कीजिये रक़म सारे