जब से इंसान कर दिया तूने
जिस्म ज़िन्दान कर दिया तूने
ऐ मिलनसार और हसीं चेहरे
इश्क़ आसान कर दिया तूने
अश्क मोती हैं गर ये सच है तो
कितना नुक़सान कर दिया तूने
मेरे ईमान की हिफ़ाज़त कर
जब मुसलमान कर दिया तूने
फूल से ज़ख़्म बख़्श कर जानां
दिल को गुलदान कर दिया तूने
इस तरह उठ के मेरे पहलू से
मुझको वीरान कर दिया तूने
जिस्म ज़िन्दान कर दिया तूने
ऐ मिलनसार और हसीं चेहरे
इश्क़ आसान कर दिया तूने
अश्क मोती हैं गर ये सच है तो
कितना नुक़सान कर दिया तूने
मेरे ईमान की हिफ़ाज़त कर
जब मुसलमान कर दिया तूने
फूल से ज़ख़्म बख़्श कर जानां
दिल को गुलदान कर दिया तूने
इस तरह उठ के मेरे पहलू से
मुझको वीरान कर दिया तूने
No comments:
Post a Comment