जहाँ देखो वहां आता नज़र है
तो मुमकिन है ख़ुदा भी दर-ब-दर है
अज़ाबों में यहाँ हर बा-ख़बर है
मज़े में है वही जो बे-ख़बर है
उठा लें तेग़ ग़ालिब, ज़ौक-ओ-मोमिन
हुआ शाइर बहादुर शाह ज़फ़र है
यक़ीनन कोई तुमको चाहता है
हसीं होना मुहब्बत का असर है
बिखेरा उसने हर इक रंग लेकिन
वही दिखता है जो रंग-ए -नज़र है
तो मुमकिन है ख़ुदा भी दर-ब-दर है
अज़ाबों में यहाँ हर बा-ख़बर है
मज़े में है वही जो बे-ख़बर है
उठा लें तेग़ ग़ालिब, ज़ौक-ओ-मोमिन
हुआ शाइर बहादुर शाह ज़फ़र है
यक़ीनन कोई तुमको चाहता है
हसीं होना मुहब्बत का असर है
बिखेरा उसने हर इक रंग लेकिन
वही दिखता है जो रंग-ए -नज़र है
पढ़ कर ही पता चलता है कि एक एक पंक्ति पर कितनी मेहनत की गयी है | 'खुदा दर-ब-दर है' , इस लाइन के तो कहने ही क्या !
ReplyDelete