तू मुझे मिलता तो क्या इतनी ख़ुशी भी होती
कि तुझे खोने का ग़म है के बस जाता ही नहीं
सभी हँसते हैं मेरे साथ बस येही है वजह
अपने हालात किसी पे मैं जताता ही नहीं
चाहे कमज़र्फ हूँ , बेबस हूँ तेरा आशिक हूँ
वरना हर रोज़ तेरे दर पे मैं आता ही नहीं
क्यों सभी तेरे दीवाने हुए जाते हैं बता ??
किस्से चाहत की मेरी क्या तू सुनाता ही नहीं!!
मेरा अरमान है दिल खोल के रो लूं लेकिन
एक अरसे से मुझे कोई सताता ही नहीं!!!
No comments:
Post a Comment