अब तक देखना चाहा नहीं या तुमको दिखा नहीं है
इस दुनिया में दुनिया वालो कुछ भी नया नहीं है
इश्क किया है, दिल टूटा है, तब यह कह सकते हैं
ऐसा कोई दर्द नहीं जो हमने सहा नहीं है
मैंने ज़ुल्म किये ये सच है लेकिन तू भी चुप था
हाँ मैं इन्सां नहीं हूँ लेकिन तू भी ख़ुदा नहीं है
हर ज़ालिम को जिंदा रखके उसके ज़ुल्म गिनाओ
मर जाना तो बच जाना है कोई सज़ा नहीं है
मेरे अंदर शोर है कोई जिसको रक़म किया है
हाँ! ये मेरा लिखा है पर मेरा कहा नहीं है
इस दुनिया में दुनिया वालो कुछ भी नया नहीं है
इश्क किया है, दिल टूटा है, तब यह कह सकते हैं
ऐसा कोई दर्द नहीं जो हमने सहा नहीं है
मैंने ज़ुल्म किये ये सच है लेकिन तू भी चुप था
हाँ मैं इन्सां नहीं हूँ लेकिन तू भी ख़ुदा नहीं है
हर ज़ालिम को जिंदा रखके उसके ज़ुल्म गिनाओ
मर जाना तो बच जाना है कोई सज़ा नहीं है
मेरे अंदर शोर है कोई जिसको रक़म किया है
हाँ! ये मेरा लिखा है पर मेरा कहा नहीं है