नाम की तख्ती को अब दुनिया ऐसे भी चमकाती है
नज़रों में आने की ख़ातिर नज़रों से गिर जाती है
जिस चाहत के दम पे तूने जां फूंकी इस मुर्दे में
हैरत है वो चाहत तुझपे मरने को उकसाती है
तू क्या जाने तुझ तक आना कितना मुश्किल होता है
तुझ तक आती रह भी तेरे रस्ते भटकाती है
झूठ भी बोले, चोरी कर ली खुद को तिल-तिल बेचा भी
देखें दुनिया, दुनियादारी में अब क्या करवाती है
जिस चाहत ने मेरे अंदर की चाहत को मार दिया
अब वो चाहत मुझसे चाहत के क़िस्से लिखवाती है
नज़रों में आने की ख़ातिर नज़रों से गिर जाती है
जिस चाहत के दम पे तूने जां फूंकी इस मुर्दे में
हैरत है वो चाहत तुझपे मरने को उकसाती है
तू क्या जाने तुझ तक आना कितना मुश्किल होता है
तुझ तक आती रह भी तेरे रस्ते भटकाती है
झूठ भी बोले, चोरी कर ली खुद को तिल-तिल बेचा भी
देखें दुनिया, दुनियादारी में अब क्या करवाती है
जिस चाहत ने मेरे अंदर की चाहत को मार दिया
अब वो चाहत मुझसे चाहत के क़िस्से लिखवाती है